अपनी टीम के साथ सऊदी अरब के लिए रवाना हुए कुश्‍नर


व्‍हाइट हाउस के वरिष्‍ठ सलाहकार जेयर्ड कुश्‍नर और उनकी टीम सऊदी अरब और कतर के लिए रवाना हो गए। वहां वे ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की हत्‍या के बाद इलाके में तनाव व नाराजगी को लेकर वार्ता करेंगे। वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि सऊदी सिटी नियोम में कुश्‍नर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान से और व कतर के एमिर से  कुश्‍नर और उनकी टीम मुलाकात करेगी। 


इस हत्‍या मामले में ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल की भूमिका बताई है। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह बयान दिया। हालांकि, इजरायल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। जरीफ ने ट्विटर के जरिए बताया, 'आतंकियों ने एक विख्यात ईरानी वैज्ञानिक की आज हत्या कर दी। यह कायरना कृत्य साजिशकर्ताओं की हताशा को दर्शाता है, जिसमें इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं।'  पिछले सप्‍ताह ईरान के गुप्त परमाणु बम कार्यक्रम के अगुआ शीर्ष वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की शुक्रवार को तेहरान के निकट घात लगाकर हत्या कर दी। इस घटना से तमतमाए ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामनेई के सैन्य सलाहकार और कमांडर होसैन देहघान ने फखरीजादेह के हत्यारों पर कहर बरपाने की धमकी दी है।