दुनियाभर में 7.62 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की चपेट में आ चुके है, जबकि 16.84 लाख अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अमेरिका में महामारी का सबसे रौद्र रूप सामने आ रहा है। अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोरोना के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। यही नहीं एक दिन में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। अमेरिका में अब तक 1.76 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 3,16,144 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
संक्रमण के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा देश भारत है जहां संक्रमितों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 96 लाख के करीब पहुंच गया है। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 3.05 लाख रह गए हैं। भारत में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,45,477 हो गई है। भारत में मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 95.51 फीसद हो गई है जबकि मृत्युदर 1.45 फीसद पर बनी हुई है।